बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- । सेवा भारती, रामायण सत्संग मंडल, श्री रामचरितमानस प्रचार समिति के संयुक्त तत्वाधान में भगवान राम डोला निकाला गया। संस्कार केंद्र व स्कूल के बच्चों ने डोला में श्रीराम के जीवन पर आधारित सुन्दर-सुन्दर झांकियों प्रस्तुति की। सोमवार को नगर में सेवा भारती, रामायण सत्संग मंडल, श्री रामचरितमानस प्रचार समिति के संयुक्त तत्वाधान में निरीक्षण भवन से श्रीराम चंद जी का डोला का शुभारंभ आरएसएस के विभाग प्रचारक विकास ने भगवान राम के स्वरूप की आरती उतारकर तथा हरी झंडी दिखाकर किया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। शोभायात्रा तहसील रोड, शिव चौक, कलां बाजार, मुख्य बाजार, इमली बाजार से होते हुए मानक चौक स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचकर मेला में बदल गई। शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुल...