बुलंदशहर, जुलाई 9 -- शासन के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिम्मेदार विभागों द्वारा कांवण मेला की तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कांवड़ उठाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए थे। उसी क्रम में विद्युत विभाग के एसडीओ कपिल भारद्वाज के निर्देशन में नगर क्षेत्र के सभी विद्युत पोल पर 7 फुट की ऊंचाई तक मोटी पॉलिथीन लपेटकर करंट की आशंका को दूर किया गया है। नगर पालिका द्वारा गंगा तट पर इंटरनेट से संबद्ध उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे लगी झाड़ियां को काटने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पालिका द्वारा गहरे जल में श्रद्धालु न जाए इस बात का ध्यान रखकर बेरीकेडिंग कराई गई है। कांवड़ निकलने वाले मुख्य मार्ग पर नगरीय ...