अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक में बाधक बने अनूपशहर चुंगी से हबीब हाल तक अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने गुरूवार को हटवाया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में जोन-01 में जोनल अधिकारी एव सहायक नगर आयुक्त तपस्या यादव के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान नाले नालियों, फुटपाथ सड़क किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीन व नगर निगम कर्मचारियों द्वारा हटवाया गया। अवैध अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध जुर्माने की भी कार्रवाई की। नगर आयुक्त ने कहा हटाये गये अतिक्रमण की सूची नगर निगम द्वारा तैयार कर सम्बन्धित थाने को उपलब्ध करायी जा रही है दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करते हुये अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...