मेरठ, दिसम्बर 30 -- मवाना। अनूपशहर गंगनहर से सफाई के नाम पर निकाली गई मिट्टी को बिना डोला बनाए ही सड़क पर डाल दिया गया। इससे कई गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर फैली मिट्टी के कारण उड़ती धूल से राहगीर, किसान, स्कूली बच्चे और वाहन चालक बेहद परेशान हैं। उधर, कांवड़ मार्ग कहलाने वाली सड़क में अगस्त में पेचवर्क कराया गया था, अब जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। विभागीय सूत्रों का दावा है कि गंगनहर की सफाई का कार्य करीब छह करोड़ रुपये में कराया गया है। पटरी पर दोनों ओर पटरी पर डोला बनाने का काम भी इसी ठेके में शामिल है। अनूपशहर गंगनहर मुजफ्फरनगर जिले के जौली गांव से बड़ी गंगनहर से निकाली गई है, जो बुलंदशहर व अलीगढ़ जिले तक जा रही है। सिंचाई विभाग प्रत्येक वर्ष दीपावली पर डेढ़ माह के समय के लिए सफाई को बंद कराता है। ...