मेरठ, नवम्बर 13 -- मवाना। नासरपुर-सठला गांव के सामने अनूपशहर गंगनहर पर पाइपों का अस्थाई पुल तैयार हो गया है। अब इस पाइपों वाले पुल से गन्ने से भरे वाहन निकल रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों की गन्ने से भरे वाहन ले जाने की समस्या का समाधान हो गया है। उधर, गंगनहर पर बन रहे नये पुल पर 15 नवंबर को लेंटर डाले जाने की संभावना है। भाकियू संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों और क्षेत्र के कई गांवों के अनेक ग्रामीणों ने छह नवंबर को नासरपुर-सठला गांव के पास अनूपशहर गंगनहर के निर्माणाधीन पुल के पास आंदोलन किया था। धरनास्थल पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह व सहायक अभियंता करन सिंह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। चेतावनी दी कि जब तक पाइपों वाले अस्थायी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और सिंचाई विभाग के अफसरो...