बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का पिछले काफ़ी समय से चुनाव नहीं हुआ। इसके चलते संग निष्क्रिय हो गया है। अब प्रांतीय संघ के अध्यक्ष और महामंत्री ने सीएमओ को पत्र भेजकर जल्द चुनाव कराने की माँग की है। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा. सचिन वैश्य व महामंत्री डा. अमित सिंह सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे को पत्र भेजा है। पत्र में अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा है कि जिले में कई सालों से प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव न होने के कारण जिले की शाखा निष्क्रिय हो गई है। ऐसे में नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए चुनाव कराना जरूरी है। सीएमओ को पत्र मिलने के बाद सोमवार को सीएमओ सभागार में संगठन की बैठक की गई। संघ की बैठक में डॉक्टरों ने समस्याओं और उनके निदान पर मंथन करने के साथ चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में...