मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी। जिले के प्रमुख स्कूल में बारिश के लगे पानी से स्थिति काफी बदतर हो गयी है। अनूपलाल परियोजना बालिका उच्च विद्यालय ब्रह्मोत्तरा, पंडौल बारिश के बाद स्कूल कम और झील ज्यादा नजर आ रहा है। प्रशासनिक भवन, कक्षाएं और मैदान-सब कुछ गंदे पानी से लबालब भर गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. श्याम बालक यादव ने आक्रोश जताते हुए बताया कि यह विद्यालय औद्योगिक क्षेत्र से सटा है और मात्र एक किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय होते हुए भी उपेक्षा का शिकार है। औद्योगिक इकाइयों और अभियंत्रण महाविद्यालय से बहकर आ रहा रसायन युक्त गंदा पानी विद्यालय परिसर में सालभर जमा रहता है। स्थानीय लोगों ने रासायनिक खतरे को देखते हुए पानी का बहाव रोक दिया है, लेकिन नतीजा यह है कि अब स्कूल ही स्थायी जलकुंड बन गया है। पठन-पाठन ठप है, स्वास्थ्य संकट गहराता जा...