बाराबंकी, जुलाई 17 -- सआदतगंज। शासन ने गांवों को सशक्त व अत्याधुनिक बनाने के लिए पंचायत भवन का निर्माण करवाया था। ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही जरूरी अभिलेख उपलब्ध हों, इसके लिए बकायदा पंचायत सहायकों की नियुक्ति भी की गई थी। बावजूद इसके पंचायत भवन में तीन माह से ताला बंद है। पंचायत सचिव भी पंचायत सहायकों की निगरानी नहीं करते है। रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अनूपगंज में बने पंचायत भवन में हमेशा ताला लटका रहता है। यहां हाल ही में लाखों की लागत से कामन सर्विस सेंटर की सुविधाएं कराने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर व फर्नीचर समेत सभी उपकरण खरीदे गए थे। लेकिन इसके बावजूद पंचायत भवन में ताला बंद रहता है। प्रधान इरशाद कामिल ने बताया कि यहां नियुक्त पंचायत सहायक के लगातार गैरहाजिर रहने के कारण तीन महीने पहले ही नोटिस देकर उनको हटाया गया है। लेकिन उसके ...