प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। महाकुम्भ में सोशल मीडिया पर डिजिटल बाबा के रूप में मशहूर हुए स्वामी राम शंकर दास युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो चुके हैं। वह छह जनवरी को मेला क्षेत्र पहुंचे और संगम किनारे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अनूठी शैली अपना रहे हैं। हाथों में ट्राइपॉड, कैमरा व वायरलेस माइक लेकर बिना किसी तामझाम के कुम्भ के हर एक लम्हों को पूरी दुनिया के सामने अपने सोशल मीडिया पेज पर उसका प्रसारण कर रहे हैं। साथ ही साधु-संतों व श्रद्धालुओं से मिलकर उनकी बातचीत को भी साझा करते हैं। गोरखपुर के रहने वाले राम प्रकाश भट्ट ने वर्ष 2008 में अयोध्या के लोमश ऋषि आश्रम के महंत स्वामी शिवचरण दास से दीक्षा प्राप्त की थी और उनका नाम स्वामी राम शंकर दास हो गया। पिछले 15 वर्षों से ब्रह्मचारी जीवन में रहते हुए आध्यात्मिक मार्...