मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता श्रावण मास के पावन अवसर पर जहां एक ओर पूरा क्षेत्र शिवभक्ति में लीन है, वहीं दूसरी ओर मुंगेर जिले की सतत जीविकोपार्जन योजना जुड़ी लाभार्थी महिलाएं इस धार्मिक माह को आजीविका के अवसर में तब्दील कर एक नई मिसाल पेश कर रही हैं। इस वर्ष जिले के विभिन्न प्रखंडों की स्वयं सहायता समूह की लगभग 60 दीदियों ने कांवरिया पथ पर अपने-अपने अस्थायी स्टॉल (दुकानें) लगाई हैं। इन दुकानों के माध्यम से ये महिलाएं अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ उद्यमिता की दिशा में मजबूत कदम भी बढ़ा रही हैं। मुंगेर के विभिन्न कांवर मार्ग जैसे असरगंज, संग्रामपुर, तारापुर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कांवरिया शिवभक्त गंगाजल लेकर बाबा धाम की ओर जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जीविका समूहों से जुड़ी दीदियों ने खाद्य सामग्री, जलपान, चाय, ...