कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हुए तीन दिवसीय काली महोत्सव इस वर्ष श्रद्धालुओं के दिलों पर अमिट छाप छोड़ गया। शुक्रवार की रात्रि 10 बजे सम्पन्न हुए इस महोत्सव ने धार्मिक माहौल में नई ऊर्जा का संचार किया और समाज में समरसता व सहयोग की मिसाल पेश की। शनिवार को सामंतो काली मंदिर परिसर में आयोजन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें बताया गया कि शोभायात्रा और सवा छत्तीस घंटे तक चले भजन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक समिति के सदस्यों का योगदान अविस्मरणीय रहा। इसी क्रम में सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि "हर कन्य...