सहारनपुर, अगस्त 13 -- हकीकत नगर में सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत करीब 23 करोड़ की लागत से बन रही स्मार्ट रोड का काम बंद होने से नाराज क्षेत्र के व्यापारियों ने सड़क की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। सड़क की फोटो पर पुष्प अर्पित कर विरोध जताया। इस दौरान नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की और सड़क निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करने की मांग उठाई गई। कार्यक्रम में महिलाएं भी शामिल रही। दरअसल कार्य की धीमी गति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते निर्माण कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया, जिसके कारण कई दिनों से काम पूरी तरह बंद पड़ा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर सड़क की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। एक मेज पर सड़क की फोटो रखी गई थी। उस पर फूलों की माला टंगी हुई थी। करीब 12 बजे श्रद्धांजलि सभा शुरू हुई। लोगों ने पुष्प अर...