नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- बॉलीवुड एक्टर अरुण बख्शी को अपने कई फिल्मों में नेगिटिव किरदारों में देखा होगा। लेकिन कम ही लोग जानते हैं वो एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी कमाल कर चुके हैं। अरुण ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया, टीवी शोज़ भी किए और यादगार गाने भी गाए। अरुण ने फिल्म आंखें, गोपी किशन, हफ्ता वसूली जैसी कई फिल्मों में आवाज दी है और 300 से अधिक गाने गाए। लेकिन उनके जीवन से जुड़ा एक ऐसा भी किस्सा है जिसे वो कभी नहीं भूल सकते। म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने उनके साथ ऐसा बर्ताव किया था जिसे वो आज तक नहीं भूले। उन्होंने अपनी बेइज्जती का बदला भी लिया था। अरुण बख्शी की शुरुआत 1985 या 1986 के दौर की बात है। उस वक्त अरुण बख्शी एक स्ट्रगलर थे। उनका फिल्मी सफर शुरू हो चुका था, लेकिन उन्हें अभी अपनी पहचान बनानी थी। इसी बीच उनके दोस्...