नई दिल्ली, जुलाई 13 -- म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक और अरमान, अमाल के पिता डब्बू मलिक भाई हैं। दोनों के बीच में भाइयों जैसा रिश्ता तो है लेकिन जब बात प्रोफेशनल स्तर की आती है तो दोनों अलग हैं। दोनों मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सरदार मलिक के बेटे हैं और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन डब्बू मलिक के बेटे म्यूजिशियन अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक पर कई आरोप लगाए हैं। हाल में उन्होंने बताया कि कैसे उनके चाचा अनु मलिक ने उनके पिता के हाथ में आए कई प्रोजेक्ट्स छीन लिए। अमाल ने चाचा पर लगे मीटू के आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी है। चाचा अनु मलिक ने दिया धोखा सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा, "जब अनु मलिक और डब्बू मलिक मिलते हैं तो दोनों पागल भाइयों जैसे लगते हैं, लेकिन प्रोफेशनल लेवल पर अनु मलिक हमेशा कॉम्पिटीटिव रहे हैं। व...