मऊ, जनवरी 10 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के परदहां ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ओन्हांईच गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया। ग्रामीण ग्राम प्रधान की अनुसूचित जाति (एसी) के लिए आरक्षित सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के व्यक्ति को नामित किए जाने का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों ने अविलंब अनुसूचित जाति का ग्राम प्रधान नियुक्त करने की मांग की है। मांग न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। परदहां ब्लॉक की ओन्हांईच गांव की ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी का बीते 17 दिसंबर को निधन हो गया था, जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया। ग्रामीण राधिका, मुकेश, शक्ति, सोनी मौर्य, तेतरी, राजन, अलखनंदा, उर्मिला, दिनेश, राधेश्याम आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 12 सदस्य हैं, जिनमें से 5 सदस्य अनुसूचित जाति से हैं। इसके बावजूद प्रशासन...