रुडकी, दिसम्बर 29 -- कलियर, संवाददाता। कलियर के ग्राम नागल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने भाजपा के विधानसभा क्षेत्र संयोजक मुनीश सैनी का स्वागत किया। इस दौरान अनुसूचित समाज से जुड़े कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के विधानसभा क्षेत्र संयोजक मुनीश सैनी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा पार्टी का विजन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...