रांची, दिसम्बर 27 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी राहुल राज ने कहा कि राज्य में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए संगठन को सशक्त बनाने पर गंभीरता पूर्वक विचार करना जरूरी है। बैठक में तय किया गया कि राज्य में अनुसूचित वर्ग को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए विभाग सुनियोजित तरीके से अपनी बातें और मांगे सरकार के समक्ष रखेगा। प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग मुस्तैदी से काम करेगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रा...