मऊ, मई 30 -- नदवासराय। विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भिखारीपुर के अनुसुचित बस्ती में आवागमन का मुख्य मार्ग बदहाल होने से बाशिंदों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगल बगल के किसान चकमार्ग को काटकर संकरा कर दिए हैं, जिससे बस्ती में शादी विवाह और अन्य आयोजनों में चारपहिया नहीं पहुंचने से अनेक प्रकार की समस्याएं उठानी पड़ती हैं। शिकायत के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना राज्य मार्ग से ग्राम पंचायत भिखारीपुर में कोपागंज को जाने वाले पिच मार्ग पर भिखारीपुर की अनुसूचित बस्ती स्थित है। ग्रामीण मोनू, कमलेश, नवीन, आशा देवी, रमेश, सुरेन्द्र, सतेन्द्र, मारकण्डेय का कहना है कि दलित बस्ती में जाने के लिए कागज में चकमार्ग है, जिस पर पूर्व प्रधान खड़ंजा क...