रांची, अगस्त 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में जेपीएससी, जेएसएसी, महिला आयोग, सूचना आयोग जैसे अन्य आयोग, बोर्ड में एसी समाज का प्रतिनिधित्व देने, अनुसूचित जाति आयोग का गठन करने, अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद का गठन करने, रांची में एससी छात्रों के लिए 500 बेड का छात्रावास निर्माण करने, एकलव्य विद्यालय की तरह एससी आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाने, एससी भूमिहीनों को सरल तरीके से जाति-आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित अन्य मांग की। प्रतिनिधिमंडल में उपेंद्र कुमार रजक, संतोष रजक, डॉ जयप्रकाश कुमार, संतोष रवि, मुकेश नायक, गोविंदा वाल्मिकी, जीवन राम सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...