रांची, जुलाई 13 -- रांची। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति की बैठक रविवार को मोरहाबादी में हुई। अध्यक्षता पूर्व कमिश्नर डीसी दास ने की। इस दौरान दो अगस्त को राज्यस्तरीय महाधरना का निर्णय लिया गया। मौके पर संतोष रजक, टिंकू राम, शिव टहल नायक, राजू पासवान, जगदेव राम, विरन, मुकेश नायक, अशोक रजक, दिलीप भुईंया सहित कई मौजूद थे। मुसलमानों के मुद्दों को लेकर चार को विधानसभा घेराव रांची। ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन की बैठक रविवार को अंजुमन इस्लामिया कांफ्रेस हॉल में हुई। अध्यक्षता एस अली ने की। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति लागू नहीं होने से झारखंडी युवकों का रोजगार छीना जा रहा है। झारखंड के 13 अनुसूचित जिलों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण नहीं होने से आबादी के अनुपात में सरकारी नौकरियां में भागीदारी नहीं मिल रही है। वहीं, झारखंड के मुसलमानो...