पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश कनौजिया ने डीएम को पत्र भेजकर जनपद में अत्यधिक वर्षा की स्थिति को देखते हुए माध्यमिक स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि अत्यधिक वर्षा की वजह से विषम स्थिति पैदा हो गई है, जिससे स्कूलों में जलभराव हो गया है। घर से निकलना छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है। माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राएं दूरदराज इलाकों से आते हैं। इसलिए माध्यमिक स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक छह और सात अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...