किशनगंज, अप्रैल 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अब गांव से लेकर टोले में रहने वाले अनुसूचित जाति (दलित) व अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) को अधिकारी के आफिस की चौखट तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगामी 14 अप्रैल से हाकिम खुद दलित व आदिवासी टोला में पहुंचेंगे। राज्य सरकार के निर्देश पर अब अधिकारी गांवों में दलित, महादलित व आदिवासी टोले में जाकर ऑन द स्पॉट समस्याओं का निदान करेंगे। साथ ही राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही 23 प्रकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को मुहैया करवायेंगे। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में बुनियादी सुविधाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी अब इनके दरवाजे पर जायेंगे। पात्र परिवारों के आच्छादन के लिए भीम समग्र सेवा अभियान का...