चतरा, नवम्बर 7 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति बालिका उच्च विद्यालय सिमारिया में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा से संबंधित क्विज़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए भगवान बिरसा मुंडा पर अपनी ज्ञान-क्षमता का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के शिक्षक राम पदारथ सिंह 'शिक्षिका करुणा कुमारी, ज्योति तिर्की, हीरामणि ओड़िया, ललिता कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और सभी छात्राओं को भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षिका करुणा कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करना तथा उनके ज्ञान का विस्तार करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...