सीवान, मई 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सदर प्रखंड के धनौती में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा अनुसूचित जाति परिवारों के बीच पशु जागरुकता गोष्ठी व इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के कुकुट शोध निदेशालय हैदराबाद द्वारा संचालित पोल्ट्री सीड प्रोजेक्ट के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 60 अनुसूचित जाति परिवारों को इनपुट वितरण किया गया। साथ ही लगभग 50 लोगों के बीच जिला पशुपालन ने चलंत पशु चिकित्सा वाहन के द्वारा कैंप लगाकर पशुओं की चिकित्सा व नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया। इस अवसर पर एमवीयू के पशु चिकित्सक डॉ. रजनीश मौर्य ने पशुओं का इलाज किया। बहरहाल, कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अहसानुल होदा ने किया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिका...