चतरा, जून 4 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के डाहा पंचायत अन्तर्गत सरहचिया अनुसूचित जाति टोला में लगे जलमीनार के खराब रहने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। करीब छ: महीना से खराब है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान नहीं है । जलमीनार खराब होने से उसके गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि संवेदक और कई अधिकारियों का हाथ रहने से जलमीनार में घटिया सामाग्री का प्रयोग कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। लेकिन इसकी मार ग्रामीण को झेलना पड़ रहा है। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी जल मीनार लगाए गए है। उसमें आधे से अधिक खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीण रूबी देवी, अबदनिया देवी, सरस्वती देवी, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह जल मीनार 6 माह से खराब पड़ा हुआ है। लेकिन किसी ने ध्य...