हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने शनिवार को डीएम कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति के शिक्षक विद्यालय की छुट्टी के बाद तीन बजे एकत्रित हुए। उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद नए रोस्टर से कई समस्याएं सामने आ रही हैं। लेकिन उसका समाधान नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...