रुद्रपुर, मई 20 -- रुद्रपुर। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को अटल उत्कृष्ट एएन झा राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ प्रांतीय उपाध्यक्ष डीआर वाराकोटी, प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडेय एवं जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक में जिले के सभी सात ब्लॉकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान राजकीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या, उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम और शिक्षा की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें नवमनोनीत पदाधिकारियों क...