हरिद्वार, मई 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने कहा कि लंबे समय से संघर्ष करने के बावजूद भी उनकी मांगों को शासन स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शुक्रवार को शिक्षक एसोसिएशन ने जिला अधिकारी को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिसमें (आज) शनिवार को जिला मुख्यालय में एक दिन का सांकेतिक प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद नए रोस्टर से अनेक समस्याएं सामने आ रही हैं। लेकिन उसका समाधान नहीं किया गया। यही नहीं विभागीय पदोन्नति वाले पदों में एससी-एसटी वर्गों का न्यूनतम प्रतिनिधित्व भी पूर्ण नहीं किया गया। कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त सरकारी विद्यालयों में छात्रवृत्ति आवेदनों की जटिल प्रक्रिया के कारण छा...