जमुई, मई 18 -- खैरा । निज संवाददाता बिहार सरकार द्वारा अंबेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह व्यवस्था प्रखंड के सभी पंचायत में हो रहा है। गोपालपुर पंचायत के पैक्स गोदाम घनबेरिया के परिसर में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमुई के जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने उपस्थित लोगों से कहा कि आपके हर कामों के निष्पादन के लिए सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है। सरकार व प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए गांव को विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। विभागीय कर्मियों को सक्रिय होकर कार्य करना है ताकि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महा दलित परिवार के हर घर के आंगन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग का आवेदन आया है उनकी जो समस्याएं हैं उसे शीघ्...