बक्सर, अप्रैल 19 -- नावानगर, एक संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से शनिवार को नावानगर व केसठ प्रखंड के पंचायतों में विशेष विकास शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन और लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिया गया। इसके बाद अधिकारियों व कर्मियों ने इसका निस्पादन किया। प्रखंड के कुल आठ पंचायतों के आठ टीलों पर शिविर का आयोजन हुआ। प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार ने सभी शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में प्रतिनियुक्त कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शिविर में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लिए संचालित सरकार की लाभकारी योजनाओं के लिए आवे...