लखीसराय, सितम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में शनिवार को बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम से पहले बाबा भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तहत जीविका से जूडी महिलाओं को दस-दस हजार रुपया दिया गया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के खिलाफ यदि किसी प्रकार का मामला दर्ज होता है तो ऐसे मामलों में सरकार की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही विकास मित्रों की भूमिका, कर्तव्...