लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग के राजकीय एवं अनुदानित अनुसूचित जाति छात्रावासों में सरकार जल्द ही नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था करने जा रही है। विधान परिषद में मंगलवार को यह आश्वासन समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने भाजपा सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल द्वारा प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल के जवाब में दिया। असीम अरुण ने कहा कि उनके विभाग की 223 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास हैं जबकि 31 अनुदानित छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। राजकीय छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ तखत, मेज-कुर्सी, पत्र-पत्रिकाएं व दैनिक समाचार पत्रों के अलावा विद्युत आदि की सुविधाएं फ्री में दी जाती है। इस पर डा. निर्मल ने पूरक प्रश्न करते हुए कहा कि प्रदेश की चौथाई आबादी दलितों की है। इतने बड़े प्रदेश म...