अल्मोड़ा, फरवरी 14 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति की महिलाओं और पुरुषों को स्वरोजगार से जोड़ने में मदद करेगा। इसके लिए विभाग ने योजना की जानकारी साझा की है। स्वरोजगार के लिए लोगों को एक लाख का ऋण दिया जाएगा। जिसमें 50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने बताया योजना में चयन के लिए आवेदक का जिले का स्थाई निवासी होना जरूरी होगा। इसके अलावा आवेदक अनुसूचित जाति का हो, जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से निर्गत होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक न हो। इसके अलावा आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्ट्रर की नकल, फोटो पहचान पत्र की फोटोकापी जमा करनी होगी। योजना में 15 प्रतिशत महिलाओं ...