चित्रकूट, जुलाई 11 -- चित्रकूट, संवादाता। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य रामचन्द्र कुंडे ने धर्मनगरी पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। निर्देश दिए कि सरकार से अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ पात्र लाभार्थियों को दिलाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जिले के दौरे पर पहुंचे आयोग सदस्य ने सर्किट हाउस में अपना दल एस की जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती पर जोर दिया। कहा कि सभी लोग पार्टी को निचले स्तर तक मजबूत बनाने का काम करें। इसकेबाद अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए समीक्षा की। यहां पर जन सुनवाई के बाद राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास ब...