देवरिया, अगस्त 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना पीएम-अजय के अंतर्गत संचालित ग्रांट-इन-एड योजना के माध्यम से जनपद के अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। इसके लिए पचास हजार तक का अनुदान मिलेगा। योजना के तहत उनके व्यवसाय के अनुरूप नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। परियोजना लागत का पांच प्रतिशत भाग लाभार्थी को अंशदान के रूप में वहन करना होगा जबकि शेष राशि बैंक ऋण के रूप में प्राप्त होगी। योजना के अंतर्गत बुटीक व्यवसाय आधारित क्लस्टर, ब्यूटी पार्लर व्यवसाय आधारित क्लस्टर, क्लस्टर आधारित सोलर पैनल इन्स्टलैशन टेक्नरीशियन, लाजिस्टिक वाहन चालक क्लस्टर आधारित प्रोजेक्ट, की आस्क/किराना दुकान/जनरल स्टोर क्लस्टर बेस्ड समूह आधारित प्रोजेक्ट व्यवसाय का कार्य ...