फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदबाद/नूंह। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ड्रोन पायलट कर बनर युवाओं को वीडियो, फोटोग्राफी, खेतों में छिड़काव और कंपनियाें में सर्विलांस का काम मिल सकता है। फरीदाबाद और नूंह में 22-22 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि गुरुग्राम के 26 युवाओं को इसके लिए चुना जाएगा। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच, प्रदेश राज्य का अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित होना, पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन अनुसूचित जाति वित्त...