बरेली, नवम्बर 12 -- बरेली। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने आरोप लगाया कि ग्राम पदपुर में दो वर्ष पूर्व पानी की टंकियों का निर्माण किया गया। पिछले दो वर्षों से अनुसूचित जाति के मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जबकि पूरे गांव में नियमित जल आपूर्ति की जा रही है। इससे दलित समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले की शिकायत पहले जनसुनवाई पोर्टल और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की जा चुकी है। प्रदेश महासचिव विकास बाबू, नेत्रपाल सागर, महेंद्रपाल सागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...