रांची, जून 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र पर 72 घंटे के बाद भी प्रतिक्रिया नहीं आने पर सवाल उठाया है। प्रतुल ने कहा कि मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में जो अनुसूचित जाति के लोग हैं, उनकी स्थिति आदिम जनजाति से भी बदतर है। प्रतुल ने कहा कि इस स्वीकारोक्ति से दो चीजें स्पष्ट हो गईं, एक कि अनुसूचित जाति की स्थिति मौजूदा सरकार ने अपने साढ़े 5 वर्षों के कार्यकाल में ठीक नहीं कर पायी, दूसरी कुछ ऐसी ही स्थिति इन्होंने आदिम जनजाति की भी बना कर रख दी है। अनुसूचित जाति के प्रति सरकार की नकारात्मक सोच है। प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार अपने आप को आदिवासी-मूलवासी और दबे-कुचले लोग की सरकार होने का दावा करती है। लेकिन अब इन्ह...