अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़। इगलास क्षेत्र के एक अनुसूचित जाति के परिवार के साथ लगातार हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने सुरक्षा के आदेश दिए हैं। इगलास क्षेत्र के गांव हस्तपुर निवासी विष्णु के पिता चंद्रपाल पर फरवरी में फायरिंग हुई थी। पुलिस स्तर से कार्रवाई न होने पर इसकी विवेचना इगलास से अतरौली स्थानांतरित कर दी गई। इसके बाद कुछ लोग जेल भेजे गए। जबकि कुछ नाम निकाल दिए गए। साथ ही पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। इस प्रकरण में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग, महिला आयोग तक में शिकायत हुई। इसमें पुलिस प्रशासन ने भी पक्ष रखा। कहा कि यह पक्ष अब तक 15 मुकदमे दर्ज करा चुका है। वहीं, आयोग की ओर से डीएम-एसएसपी को सुरक्षा के संबंध में संस्तुति भेजी गई है। कहा कि बार-बार इस परिवार के साथ घटनाएं किस वजह से हो रही हैं? इसका उत्पीड़न रोका जाए व...