मिर्जापुर, जुलाई 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र से संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण एवं निवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने अनुसूचित जाति के किसानों में कृषि कार्य के लिए उपकरण वितरीत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष प्रो श्रीराम सिंह ने की। इससे पहले प्रो. श्रीराम सिंह ने किसानों को खरीफ सीजन की दलहनी, तिलहनी और खाद्यान्न फसल उत्पादन एवं प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने किसानों को सलाह दिए कि अपने क्षेत्र की अनुकूलता और कृषि जलवायु अनुकूल तकनीक, फसल और प्रजातियों का चयन करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अन्न भण्डारण के लिए कोठी,पावर स्प्रेयर,फूड प्रोसेसर...