अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव चौबे के पूरा में अनुसूचित जाति की पुरानी आबादी पर दबंग जबरन निर्माण कर रहे हैं। रेनू पत्नी इन्दे्रश कुमार ने अवैध कब्जा रोकने के लिए डीएम, एसपी व थाने से न्याय की गुहार लगाई है। रेनू ने बताया कि यह विवाद चार माह से चल रहा है। तहसीलदार के समक्ष दोनों पक्षों को बुलाया गया। जमीन के स्वामित्व के विषय में जब विपक्षी कृष्ण कुमार से प्रमाण मांगा गया तो वह कोई प्रमाण नहीं दे सके। इससे घबरा कर वह येाजनाबद्ध तरीके के जमीन पर कब्जा करने की नीयत बना डाली और 50 आदमियों के साथ निर्माण शुरू कर दिया। रेनू ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो उन्होंने थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए लेकिन पुलिस देर में पहुंची। इसके पहले विपक्षी ने रेनू व उसके परिवार को बाहरी गुंडों से पिटवा दिया। रेनू ने बत...