बरेली, मार्च 17 -- एयरपोर्ट के विस्तार में चावड़ गांव में कुछ ऐसी जमीन का अधिग्रहण किया है, जो डीएम की बगैर अनुमति के अनुसूचित जाति के लोगों से दूसरी जाति वालों ने खरीद ली। एससी की जमीन खरीदने वालों की संख्या से 20 से अधिक है। सोमवार को एसडीएम कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी। अधिवक्ताओं ने शोकसभा के बाद काम नहीं किया। अब एसडीएम सदर मंगलवार को मामले की सुनवाई करेंगे। एयरपोर्ट के विस्तार में मुड़िया अहमद नगर और चावड़ गांव की 28.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। चावड़ गांव में बिचौलियों ने लोगों को गुमराह करके डीएम की बगैर अनुमति एससी की जमीन बेच दी। प्रशासन ने डीएम की अनुमति के बगैर एससी की जमीन खरीदने वालों को मुआवजे देने से इनकार कर दिया। एसडीएम सदर ने कोर्ट में केस दायर कर जमीन खरीदने वालों को समन जारी कर दिए। सोमवार को मामले की सुनवाई ह...