पटना, जून 15 -- राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र से जुड़े वीडियो को लेकर नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। लालू प्रसाद को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है। आयोग के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने उन्हें नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि यदि वे अपना पक्ष आयोग के समक्ष नहीं रखते हैं तो उन पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया में लालू प्रसाद के जन्मदिन का एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें लालू प्रसाद और उनके एक कार्यकर्ता द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया जा रहा है। देवेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसे आ...