एटा, नवम्बर 3 -- सोमवार को अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के सदस्य ने जिले के दलित समुदाय और विशेष रूप से नगर पालिका के सफाईकर्मियों की समस्याओं को जानने के लिए एक दिवसीय औचक निरीक्षण किया। आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों बातचीत की और उनकी व्यक्तिगत एवं कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज गुप्ता को वेतन विसंगति, सुरक्षा उपकरणों की कमी, और नौकरी संबंधित समस्याओं को खत्म करने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल का वर्षों पुराना बकाया 12 करोड़ रुपये का वेतन भुगतान भी कराया गया है। आयोग के सदस्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई में लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें उनके सामने रखीं। संबंधित 10 शिकायतों का निस्तारण करान...