आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य और दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश कुंड़े ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आउटसोर्सिंग स्टाफ की सूची तलब की। साथ ही आउटसोर्सिंग स्टाफ की शिकायतों को संज्ञान में लिया। उनका रुका मानदेय जल्द जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास का निरीक्ष्ज्ञण कर छात्राओं से वार्ता की। इसके बाद उन्होंने नगरपालिका आजमगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिशाषी अधिकारी को जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...