रुद्रप्रयाग, जून 14 -- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति शिक्षक एसोसिएशन प्रांतीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें रुद्रप्रयाग जनपद से प्रांतीय संयुक्त मंत्री विजय बैरवाण व जनपदीय अध्यक्ष महिपाल कोहली मौजूद हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही न होने से सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रांतीय संयुक्त मंत्री विजय बैरवाण ने कहा है कि 24 मई को प्रान्तीय कार्यकारणी के निर्देश पर शिक्षकों व इरशाद हूशैन की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, बैकलाग के पदों को भरने उपनल में प्रतिनिधित्व देने, समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने आदि मामलों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन दिया गया था, किंतु सरकार द्वारा समाज की इन समस्याओं को अनदेखी की जा रही है। जिससे नाराज होकर एसोसिएशन द्वारा देहरादून में बैठक कर रणनी...