भागलपुर, मई 8 -- प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत के चिन्हित महादलित टोला में बुधवार को किया गया। शिविर में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग अपना-अपना आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा किए। बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि चिह्नित स्थल पर विशेष विकास शिविर आयोजित हुआ, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...