बक्सर, जून 24 -- डुमरांव। जदयू से किसी सदन में अनुसूचित जन जाति वर्ग का कोई जन प्रतिनिधि होने तक सरकार तक उनकी जन समस्याएं नहीं जा पा रही है। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय सिनेट सदस्य नथुनी प्रसाद खरवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने भेज गए पत्र में आग्रह किया है कि अनुसूचित जाति-जन जाति कल्याण विभाग एक साथ होने के कारण अनुसूचित जाति वर्ग की जन समस्याएं नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने मांग किया है कि अनुसूचित जन जाति का कल्याण विभाग अलग होनी चाहिए, जिससे उनकी जन समस्याओं का निदान हो सकें और सरकार तक उनकी बातें पहुंच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...