आदित्यपुर, नवम्बर 14 -- ग़म्हरिया।संजय स्थित अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालय में बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में यादगार बनाते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय, सरायकेला के पारा लीगल वैलैन्टियर अधिकार मित्र कुमुद रंजन महतो ने कहा कि 14 नवंबर शुक्रवार को बाल दिवस मनाने का कारण भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है। चाचा नेहरू को बच्चे बहुत पसंद थे। वे अक्सर स्कूल‑स्कूल जाकर बच्चों से मिलते, उनके साथ खेलते और उन्हें शिक्षा व स्वस्थ जीवन के महत्व के बारे में बताते थे। उनके इसी स्नेह और बच्चों के अधिकारों के प्रति समर्पण को याद करने के लिए 1964 में उनके निधन के बाद सरकार ने उनका जन्मदिन बाल दिवस के रू...