कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान तथा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत कोडरमा जिले के विभिन्न अनुसूचित जनजातीय ग्रामों में 15 जून से 30 जून तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सरकार की विभिन्न केंद्र प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे पात्र लाभुकों तक पहुंचाना है। इस संबंध में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अपर सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों में स्थित जनजातीय परिवारों को इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जाए। शिविरों के माध्यम से पात्र लाभुकों को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन योजनाएं, पीएम आवास योजना, राशन कार्ड तथा अन्य योजनाओं...